साहिबगंज:गंगा घाट के पास रेस्टोरेंट खोले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने कराया बंद
साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले में गंगा घाट के पास रेस्टोरेंट खोले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने उसे सोमवार को बंद करा दिया। यह रेस्टोरेंट जिले के नगर थाना क्षेत्र के ओझा टोली गंगा घाट के सामने खोला गया है। बताया जा रहा है कि हाल में ही में इसका उद्घाटन किया गया था। गंगा नदी में आकर्षक रेस्टोरेंट को देखने और कैमरे को कैद करने के लिए स्थानीय और बाहरी लोग वहां पहुंचने लगे थे।इस रेस्टोरेंट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल रेस्टोरेंट को बंद करा दिया है।
रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति के लिए आवेदन दिया था
जानकारी के मुताबिक इस संबंध में रेस्टोरेंट संचालक दीपक यादव ने सदर एसडीओ को रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति के लिए आवेदन दिया था, लेकिन एसडीओ ने इसकी अनुमति नहीं दी थी।सदर एसडीओ ने शनिवार को जांच करने के लिए नगर थाना के इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार को मौके पर भेजा था।जहां रेस्टोरेंट खुला पाया गया था।एसडीओ के आदेश पर फिलहाल रेस्टोरेंट के संचालन पर रोक लगा दी गई है। रविवार की शाम सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट खुला रहने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन फिर से हरकत में आई थी और रविवार की देर रात मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश को जांच के लिए मौके पर भेजा गया था।