गिरिडीह:अखाड़ा देखकर घर लौट रहे युवक की उस्तरे से मारकर हत्या,लोगों ने किया सड़क जाम

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह शहर में एक युवक की हत्या कर दी गई।बताया जाता है कि जिस युवक की हत्या हुई है उसका नाम जावेद है।जावेद आजाद नगर बुधुटिल्हा का रहनेवाला है।यह घटना देर रात लगभग 12 बजे की है। बताया जाता है कि शनिवार को मुफस्सिल थाना इलाके के खुटवाढाब में अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था।इसी प्रतियोगिता को देखने के बाद जावेद वापस लौट रहा था। वापसी के क्रम में जब वह आजाद नगर के पास पहुंचा तो हमलावरों ने उसे रोका।कहा जा रहा है कि इस दौरान हमला करनेवालों ने उससे 50 रुपये मांगे, पैसा नहीं देने पर उस्तरे से हमला कर जावेद की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह स्थानीय लोगों सड़क जाम कर दिया गया है।इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!