नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद आरोपी पीड़िता को जंगल में बेहोश छोड़ भागे,एक गिरफ्तार… बकरी खोजने गई थी नाबालिग…

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में जंगल में बकरी ढूंढने गई एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। दुष्कर्म के बाद नाबालिग बेहोश हो गई थी।वहीं पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।लेस्लीगंज थाना पुलिस के अनुसार नाबालिग अपनी बकरी को खोजने के लिए जंगल में गई हुई थी। इसी क्रम में नजीर अंसारी नाम के युवक ने नाबालिग से कहा कि जंगल में बकरी पहाड़ी के दूसरी तरफ गई। पहाड़ी की दूसरी तरफ रज्जाक अंसारी और मनव्वर अंसारी पहले से मौजूद थे। रज्जाक और मनव्वर ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। लेकिन शोर मचाने के बाद रज्जाक मौके से फरार हो गया। जबकि मनव्वर ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद नाबालिग बेहोश हो गई थी।काफी देर तक जब नाबालिग घर नहीं लौटी तो उसके परिजन उसे खोजते हुए जंगल गए।जंगल में परिजनों ने नाबालिग को बेहोश हालत में पाया।किसी तरह जब परिजनों ने उसे होश में लाया तो लड़की ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने नाबालिग को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।इधर लेस्लीगंज के थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए बताया कि आरोपी मनव्वर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।पूरे मामले में पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।