शादी के 15 साल बाद फेसबुक पर चार बच्चों की माँ को हुआ प्यार,बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ हुआ फरार

पटना।बिहार के पूर्णिया जिले के एक चार बच्चे की महिला को फेसबुक पर हुआ प्यार।पूर्णिया की पूजा देवी शादी के 15 साल के बाद घर छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई।फेसबुक पर प्यार के फेर में चार बच्चों की माँ पूजा बच्चों को रोते-बिलखते छोड़ कर फरार हो गई।छोटे-छोटे चारों बच्चे माँ के बगैर काफी परेशान हैं। पति विनोद की हालत ऐसी है कि वह बच्चों को संभालें या घर को अथवा व्यवसाय करें।चार साल के छोटे बेटे का तो रो-रोकर हाल बेहाल है। ये छोटे-छोटे नौनिहाल अपनी माँ से गुहार लगा रहे हैं कि वह जल्द वापस आ जाएं।पिता कभी उसे खाना बना कर देते हैं, तो कभी होटल से खाना लाकर बच्चों को खिलाते हैं। लेकिन माँ के बगैर बच्चों की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।बच्चों के पिता विनोद कुमार का कहना है कि उनकी पत्नी पूजा देवी का फेसबुक से गुरुग्राम के एक व्यक्ति से प्यार हो गया और वह रात में अचानक घर छोड़कर फरार हो गई।उसने इसकी सूचना स्थानीय सहायक खजांची थाने की पुलिस को भी दी है। विनोद भी अपनी पत्नी से गुहार लगा रहा है कि बच्चों के लिए घर वापस आ जाए।

रिपोर्ट:सोशल मीडिया

error: Content is protected !!