Ranchi:अवैध क्रशरों पर हुई कार्रवाई,जिला खनन पदाधिकारी ने 12 के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी…
–11 नवंबर को झारखण्ड न्यूज़ ने दी थी जानकारी,राँची में बेखौफ माफिया,हर रोज बेच रहे है 20 लाख के अवैध पत्थर…
राँची।ईडी की कार्रवाई के बाद राज्य भर में अवैध पत्थर खनन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हो रही है,वहीं माफिया भी डरे हुए है। लेकिन राँची में माफिया लगातार अवैध खनन कर रहे है और बिना अनुमति क्रशर चला रहे है। इस बात को झारखण्ड न्यूज़ ने 11 नवंबर को खबर में खुलासा किया था। तुपुदाना थाना क्षेत्र सहित कई इलाकों में लगातार अवैध खनन व क्रशर संचालित है। इस खबर के बाद 8 दिसंबर को जिला खनन पदाधिकारी और तुपुदाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 के विरुद्ध तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें अवैध क्रशर संचालकों के अलावा अवैध रूप से बालू डंपिंग करने वाले और हाईवा मालिक शामिल है। जिन क्रशर संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें चंद्रेश्वरी देवी, इंद्र कुमार सिंह, हरिचरण प्रजापति, अरविंद सिंह, घनश्याम प्रसाद सिंह, वरूण कुमार, कृष्णा प्रजापति और पत्थर डंप कर रखने वाला जितेंद्र कुमार सिंह शामिल है। वहीं अवैध रूप से बालू डंप कर रखने वाले जिन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें सुनील कुमार महतो, मुश्ताक खान और उमर खान शामिल है। इसके अलावा तीन वाहनों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज हुई है इनमें एक हाइवा, एक डंपर और एक ट्रैक्टर है। जिससे अवैध रूप से बालू का परिवहन किया जा रहा था।
फ़ाइल फोटो
राँची में हर दिन बेचे जा रहे थे अवैध रूप से 20 लाख के पत्थर
राँची में हर दिन 20 लाख रुपए से अधिक के अवैध पत्थर की बिक्री हो रही है। खनन विभाग ने इससे पहले भी पिछले साल 28 जुलाई को तुपुदाना क्षेत्र में छापेमारी कर 23 लोगो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद भी इस क्षेत्र में अवैध खनन चल रहा था। तुपुदाना पुलिस की ओर से भी हाल ही में अवैध खनन वालों की सूची भी मांगी गई थी, ताकि उनपर कार्रवाई की जा सके। इसके बाद ही खनन विभाग इसपर सतर्क हुआ और गुरुवार ( 8 दिसम्बर) को बड़ी संख्या में कार्रवाई की।