Ranchi: युवती से शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

राँची। राँची के एक युवक ने पहले किया दोस्ती फिर शादी का प्रलोभन देकर बनाने लगा शारीरिक सम्बन्ध। जब युवती ने शादी के लिए कहा तो युवक ने शादी से किया इंकार। ये मामला नामकुम थाना क्षेत्र का है जहां शादी का झांसा देकर तीन सालों से यौन शोषण करने के आरोपी जोनसन कुजूर, पिता जुनूस कुजूर, बेड़ो चचकोपी निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आरोपी की फोटो

युवती ने प्राथमिकी दर्ज कराई है

नामकुम थाना में प्राथमिकी में युवती ने बताया कि जोनसन ने पहले दोस्ती किया और शादी करने की बात करते हुए पिछले तीन साल से शारीरिक संबंध बना रहा है।शादी का बात करते तो टाल देता था।इस बीच कई बार युवती का एटीएम लेकर जोनसन ने खाते से पैसे निकाल लिए हैं।वहीं युवती ने दिए आवेदन में बताई की शादी को लेकर 17 मार्च 2021 को दोनों परिवारों ने एक सप्ताह में कोर्ट मैरिज एवं 6 महिने के अंदर सामाजिक रुप से शादी करने का फैसला किया था। परंतु अब जोनसन शादी करने से मना कर रहा है।युवती ने बताया कि जोनसन कहता है जेल चले जाएंगे पर शादी नहीं करेंगे।उसके बाद युवती ने थाना में मामला दर्ज करायी।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।कोरोना जांच के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!