#JHARKHAND:राज्य सरकार के निर्देशानुसार 31 जुलाई,2020 तक सभी धार्मिक स्थल व धार्मिक आयोजन पूर्णरूप से रहेंगें प्रतिबंधितः-उपायुक्त,देवघर

■ राज्य सरकार के निदेशानुसार 31 जुलाई, 2020 तक सभी धार्मिक स्थल व धार्मिक आयोजन पूर्णरूप से रहेंगें प्रतिबंधितः-उपायुक्त…

■ विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर इंतजाम को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन….

■ फ्लांइग स्क्वाॅयड टीम का गठन करते हुए सीमावर्ती इलाकों व मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों में गश्ती करें तेजः-उपायुक्त….

■ लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर करें कार्रवाईः-पुलिस अधीक्षक….

देवघर।आज दिनांक-01.07.2020 को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैंन्सी सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि राज्य सरकार के आदेशानुसार आगामी 31 जुलाई तक राज्य में जारी लाॅकडाउन के तहत नियमों का कड़ाई से अनुपालन के साथ-साथ वर्तमान में किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं दी गयी है। ऐसे में विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।
इसको लेकर सघन जांच अभियान के साथ मंदिर व इसके आस-पास के क्षेत्रो में 06 चेक पोस्टों के अलावा दुम्मा बोर्डर व चिन्ह्ति स्थलों पर आवश्यकतानुसार चेक पोस्टों की संख्या बढ़ायी जायेगी, ताकि कोई भी बाहरी वाहन बेवजह जिले में प्रवेश न कर पाये। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि फ्लाईंग स्क्वाॅयड टीम का गठन करते हुए सीमावर्ती इलकों, शहर के विभिन्न चैक-चैराहों के साथ मंदिर व आस-पास के क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर इंतजाम को लेकर गश्ती तेज किया जाय।
इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त श्रीमती नैंन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि जल्द हीं जिलावासियों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा का इंतजाम किया जायेगा, जिसके माध्यम से बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जायेगी। इसके अलावे झारखण्ड के दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को बाहर से बाहर ही उनके गंतव्य स्थान तक भेजा जायेगा। साथ हीं तीसरी कड़ी के रूप में मंदिर व आस-पास के क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ किया जायेगा।
■ लाॅ एण्ड आर्डर व ट्रैफिक व्यवस्था को रखें दुरूस्तः-पुलिस अधीक्षक…
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे ने सभी थाना प्रभारियों को निदेशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में लाॅकडाउन के नियमों का अनुपालन कड़ाई से कराते हुए लोगों को संदेश दें कि यदि वे लाॅकडाउन के नियमों का सख्ती से अनुपालन नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में वे दण्ड के भागी होंगे एवं प्रशासन द्वारा दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावे पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गयी कि बेहतर सुरक्षा व्यवस्था व बेहतर लाॅ एण्ड आर्डर को लेकर 07 ट्रैफिक ओपी व 03 अस्थाई ओपी (दुम्मा बोर्डर, हिन्दी विद्यापीठ व शिवगंगा) बनाये जाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावे सभी चेक पोस्टों पर पुलिस बलों की संख्या व पुलिस पदाधिकारियों की संख्या बढ़ायी जायेगी।
■ बालू उठाव को लेकर उपयुक्त ने अंचलाधिकारियों व थाना प्रभारियों को दिया आवश्यक निर्देश….
बैठक के दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय ने संबंधित अधिकारियों के साथ सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी और सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाया जाए। इसके अलावे सरकारी योजनाओं में उपलब्ध कराए जा रहे बालू के लिए विशेष वाहनों को समस्या का सामना न करना पड़े, इस बात का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावे वर्तमान में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(एनजीटी) के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मॉनसून में बालू घाटों से बालू खनन व उठाव पर रोक लगा रखा है। ऐसे में समय-समय पर औचक निरीक्षण करते हुए अवैध बालू के उठाव व खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते रहें।
■ लाॅकडाउन के दरम्यान बेहतर कार्यशैली पेश करने वाले सभी थाना प्रभारियों व अंचलाधिकारियों को धन्यवाद व बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएँः-उपायुक्त…

समीक्षा बैठक के पश्चात उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैंन्सी सहाय व पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे द्वारा वैश्विक आपदा कोरोना में दिन-रात कार्य करने वाले सभी थाना प्रभारियों व अंचलाधिकारियों को धन्यवाद व बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी। इस दौरान उपायुक्त द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कहा गया कि इस विपदा की घड़ी में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसकी जितनी भी प्रसंशा की जाय वो कम है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के इस जंग में आप सभी ने पूरे तत्परता एवं सेवा भाव के साथ अपने कतव्यों को निवर्हन करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग किया है एवं जिस प्रकार आप सभी ने बेहतर टीम भावना के साथ कार्य किया है, वह वाकई काबिले तारीफ है। सभी के सहयोग से हीं हम कोरोना नामक इस महामारी का डटकर मुकाबला कर पा रहे हैं। संकट की इस घड़ी में निज हित से परे हटकर सभी बेहतर कार्य कर रहे हैं। आशा है कि इसी प्रकार आप सभी के द्वारा सेवा भाव व टीम भावना के साथ किये गए कार्य व परस्पर सहयोग से हम जल्द हीं कोरोना नामक महामारी को हरा कर इस पर जीत हासिल कर पायेंगे। पिछले कुछ महीनों से जिस सेवा भाव से आप सभी के द्वारा सुबह से लेकर देर रात्रि तक अपने कर्तव्य स्थल पर डटे रहकर कार्य किया गया है, वह वाकई अनुकरणीय व सराहनीय है।
इस दौरान समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर, श्री योगेन्द्र प्रसाद, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा श्री विशालदीप खलखो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, देवघर श्री विकास चन्द्र श्रीवास्तव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मधुपुर व सारठ के अलावा सभी थानों के थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!