दुस्साहस: अपराधियों ने रिंग रोड में हथियार के बल पर मेडिका अस्पताल कर्मियों से लुटे होंडा सिटी कार और नगद रुपये

राँची। कांके थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड में मेडिका अस्पताल के वाइस प्रेसिडेंट (ऑपेरशन) अनिल कुमार और मार्केटिंग हेड गौरव शर्मा से हथियार के बल पर लूट हुई है। अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर होंडा सिटी कार, 40 हज़ार नगद और मोबाइल लूटा है। घटना शनिवार रात की है। पीड़ित दोनों रात के समय सीआरपीएफ कैम्प, सैम्बो से मेडिका अस्पताल लौट रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोग की मदद से पीड़ित ने मामले की जानकारी अस्पताल प्रबंधन और रांची पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद कांके इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रहे है। आसपास के लोगों से पूछताछ की। मगर, किसी ने कोई खास जानकारी नही दिया है। फिललाल पीड़ित दोनों कांके थाना में अपराधियों के खिलाफ लिखित आवेदन दे रहे है।

कॉल पर बातचीत करने के कारण गाड़ी किया था धीरे

पुलिस को दिए लिखित आवेदन के अनुसार पीड़ित अनिल कुमार गाड़ी चला रहे थे। उनके मोबाइल पर कॉल आने के कारण गाड़ी धीरे कर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच दो लड़का नकाब लगाकर पीछे से आया और अनिल कुमार को गाली देते हुए गाड़ी से उतरने बोला। हथियार देख दोनों गाड़ी से उतर गए। इसके बाद एक लड़का गाड़ी लेकर होचर पुल से नीचे उतर गया और गाड़ी कैश लेकर भाग गया।

error: Content is protected !!