पलामू:एसीबी टीम पर हमला मामले में एसीबी के डीआईजी ने टीम से पूछताछ की और बयान दर्ज किया,हमला करने वाले पुलिसकर्मी पर मामला दर्ज

पलामू।झारखण्ड में गढ़वा जिले के रंका थाना में एसीबी की टीम पर बुधवार को पुलिसकर्मियों ने हमला किया था। जिसके बाद गुरुवार को एसीबी के डीआईजी शैलेन्द्र सिन्हा पलामू पंहुचे।एसीबी के प्रमंडलीय कार्यालय में डीआईजी ने रंका में ट्रैप करने गई एसीबी की टीम से पूछताछ की और बयान को दर्ज किया है।गौरतलब है कि बुधवार को पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम गढ़वा के रंका थाना में एक एएसआई को घूस लेते पकड़ने गई थी,इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने हमला एसीबी की टीम पर हमला कर दिया था।इस हमले में एसीबी के एक इंस्पेक्टर और अन्य जवान घायल हो गए थे।

एसीबी ने दर्ज करवाया है एफआईआर:

हमले के बाद पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने मामले में रंका थाने में तैनात 10 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।कुछ नामजद अधिकारी हैं जबकि बाकी अज्ञात हैं।एसीबी के अधिकारियों ने कहा कि वे लोग चिल्ला चिल्ला कर बोल रहे थे कि वे एसीबी से है बावजूद इसके उन्हें पीटा गया।बुधवार की देर रात एसीबी की टीम पलामू पंहुची थी और पूरे मामले की जानकारी मुख्यालय को दी थी।

error: Content is protected !!