हजारीबाग:घूसखोर पंचायत सेवक को 5 हजार घूस लेते एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले में बरकट्‌ठा के पंचायत सेवक उदित नारायण वर्मण को एसीबी की टीम ने शुक्रवार को 5 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार की है। उसे उसके आवास से ही गिरफ्तार किया गया है। उसे चुगलगामों गांव निवासी अजय कुमार चौधरी से पीएम आवास योजना की अग्रिम भुगतान के लिए लेते पकड़ा गया है। हजारीबाग एसीबी टीम की इस साल की यह 7वीं गिरफ्तारी है। साथ ही एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी गिरफ्तारी है।बताया गया की पीएम आवास के लिए चयनित लाभुकों को अग्रिम भुगतान के लिए पंचायत सेवक ने 10 हजार रुपए की डिमांड रखी थी। अंत में मामला 5 हजार रुपए में फाइनल हुआ था। घूस की राशि नहीं देने पर वह लाभुकों को चक्कर लगवा रहा था। बगैर पैसा लिए भुगतान करने से इनकार कर दिया था। अंत में इसकी शिकायत एसीबी में की।

इधर शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने उसकी गिरफ्तारी का जाल बिछाया। लाभुक निर्धारित समय के अनुसार उसके किराए के आवास पर पैसा लेकर पहुंचे। पैसा हाथ में लेते ही टीम ने उसे धर लिया। पुष्टि के लिए पैसा पकड़ने के बाद उसका हाथ पानी में डलवाया गया। हाथ डालते ही पानी का रंग गुलाबी हो गया। टीम उसे गिरफ्तार कर हजारीबाग ले गई।

error: Content is protected !!