एसीबी ने रामगढ़ महिला थाना प्रभारी को 10 हजार घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

रामगढ़।झारखण्ड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( एसीबी) ने रामगढ़ महिला थाना प्रभारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।गुरुवार को हजारीबाग एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रामगढ़ महिला थाना प्रभारी को 10 हजार रूपया घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।गुरुवार के दोपहर 12:30 बजे के लगभग एसीबी हजारीबाग की टीम रामगढ़ महिला थाना पहुंची।यहां महिला थाना में एसीबी हजारीबाग के डीएसपी और इंस्पेक्टर के नेतृत्व में छापामारी की गई। बताया जाता है कि महिला थाना प्रभारी मेंजारी बिरवा एक केस के मामले में आरोपी से 10 हजार घूस ले रही थी। इसी क्रम में एसीबी की टीम ने छापामारी कर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।एसीबी की टीम महिला थाना प्रभारी को तुरंत गिरफ्तार कर अपने बोलेरो गाड़ी में बैठा कर हजारीबाग लेकर चली गई।जहां पूछताछ की जा रही है।पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!