पलामू:सतबरवा राजस्व उपनिरीक्षक को 4000 घुस लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के सतबरवा राजस्व उपनिरीक्षक को घुस लेते गिरफ्तार किया है।पलामू एसीबी की टीम बुधवार को शहर थाना क्षेत्र से रिश्वत मांगने के आरोपित राजस्व उपनिरीक्षक गौरव कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।राजस्व उपनिरीक्षक को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ लेकर चली गई।

जमीन का रसीद काटने के एवज में चार हजार रुपया घूस मांगी थी:

जानकारी के अनुसार राजस्व उपनिरीक्षक गौरव कुमार ने बकोरिया के रहने वाला महेंद्र उरांव से जमीन का रसीद काटने के एवज में चार हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. वादी ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी।

सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात पाई गई सही:

राजस्व उपनिरीक्षक के द्वारा घूस मांगे जाने का एसीबी ने सत्यापन कराया. शुरुआती जांच में मामला सही पाए जाने पर एसीबी की टीम ने बुधवार को शहर थाना बरलोटा स्थित उसके निवास स्थान पर छापेमारी कर राजस्व उपनिरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!