कांके में घूसखोर सरकारी अमीन चढ़ा एसीबी के हत्थे, रंगेहाथ घुस लेते धराया।

राँची। राँची जिला के कांके प्रखंड में भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने एक सरकारी अमीन को घूस लेते गिरफ्तार किया है। अमीन ने जमीन मापी के लिए 12 हजार रुपये की मांग की थी। चंदवे निवासी बालचंद साहू ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) से की थी। शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने मामला सही पाया और छापा मारा। इसमें कांके अंचल के सरकारी अमीन विलियम एक्का को घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। कांके प्रखंड के चंदवे निवासी बालचंद साहू ने अपनी चुट्टू मौजा के 39.5 डिसमिल जमीन, खाता संख्या 20, प्लॉट संख्या 347, 348 ,349 के दाखिल खारिज के लिए आवेदन दिया था। कर्मचारी ने उन्हें अपनी जमीन सरकारी अमीन से मापी कराने के लिए कहा। बालचंद ने जब सरकारी अमीन से जमीन मापी के लिए कहा तो उसने इसके एवज में 20 हजार रुपये की मांग की।

error: Content is protected !!