55 अपराधियों का गिरोह चलाता है फरार प्रिंस खान,अब एटीएस खंगालेगी गिरोह की कुंडली-सीआईडी
–सीआईडी ने तैयार की है प्रिंस खान के गुर्गो की सूची,कुर्की से लेकर यूएपीए की धारा जोड़ने की भी होगी कार्रवाई
रोहित सिंह,राँची
राँची।झारखण्ड के धनबाद का कुख्यात अपराधी प्रिंस खान उर्फ हैदर अली उर्फ छोटे सरकार (34) के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। झारखण्ड पुलिस की अपराध निरोधी दस्ता (एटीएस) अब प्रिंस खान गिरोह के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। इस संबंध में अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने प्रिंस खान गिरोह की पूरी कुंडली तैयार की है। प्रिंस खान के गिरोह में उसके 54 गुर्गे है जिनके बल बुते वह अपराध करता है। इनमें से कुछ जेल के अंदर है तो कुछ जेल के बाहर।अब एटीएस गिरोह के इन अपराधकर्मियों के विरुद्ध कुर्की जब्ती से लेकर यूएपीए की धारा जोड़ने तक की कार्रवाई करेगा। इस संबंध में एटीएस एसपी को बुधवार को निर्देश भी जारी किए गए है।
इनके विरुद्ध ये होगी कार्रवाई
–गिरोह के फरार अपराधककर्मी की वर्तमान स्थिति क्या है,अगर वे फरार है तो उनपर पुरस्कार की घोषणा की जाएगी। उनके घर की कुर्की होगी।
–गिरोह के अपराधकर्मियों के संपत्ति का विवरण तैयार होगा। पासपोर्ट,आधार कार्ड, वोटर कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस का विवरण तैयार किया जाएगा।
–गिरोह के अपराधकर्मियों के विरुद्ध चिन्हित केस को एटीएस टेकओवर करेगा और यूएपीए की धारा जोड़ने संबंधी कार्रवाई करेगा।
–उनके विरुद्ध सर्विलांस प्रोसिंडिंग की कार्रवाई की जाएगी।
–इन अपराधकर्मियों की जेल में पदस्थापित पदाधिकारी व कर्मी से सांठ गांठ है। उनका विवरण तैयार कर कार्रवाई की जाएगी।
प्रिंस खान के करीबी अपराधी
अपराधी — दर्ज मामले
–प्रिंस खान –47 मामले
–गोपी खान– 34 मामले
–गोडविन खान– 03 मामले
–हैदर अंसारी– 04 मामले
–बंटी खान– 03 मामले
–नासिर खान– 02 मामले
–राजा– 03 मामले
–मो. शमी– 02 मामले
–अनवर उर्फ रहमत– 09 मामले
–हीरा ड्राइवर– 01 मामले
–डिंपी उर्फ दानिश– 02 मामले
–रिज्जु उर्फ रिजवान– 02 मामले
–आजाद आलम– 03 मामले
–शाहबाज– 02 मामले
–साबिर– 02 मामले
–मोटर राजा– 02 मामले