Ranchi:केतारीबगान में हाईटेंशन की चपेट में आने से एक युवक की मौत…
राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बगान रोड नम्बर 6 में 11 हजार वोल्ट हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की शुक्रवार को मौत हो गई।मृतक का नाम कमलेश चौधरी (34 वर्ष) है।मृतक के घर के छत के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार गुजरा हुआ है। शुक्रवार की दोपहर में वह छत पर कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। तार से सटने के बाद लगे झटके से वह नीचे आ गिरा। परिजन को जब इसकी जानकारी मिली तो वे तुरंत उसे लेकर अस्पताल गए। लेकिन अस्पताल में कुछ देर ही देर बाद उसकी मौत हो गई। मृतक दिल्ली में काम करता था।दिल्ली से दो तीन दिन पहले ही वह राँची आया था। मृतक के दो बेटे है।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव देर शाम में परिजनों को सौंप दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज किया है।