स्कूटी से ड्यूटी जा रही महिला आरपीएफ को भारी वाहन ने कुचला,अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत..

चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग उलीडीह पेट्रोल पंप के समीप भारी वाहन की चपेट में आने से एक महिला आरपीएफ की मौत हो गई है।यह घटना शुक्रवार की अहले सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है।वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन को लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर शहर के पोटका निवासी आरपीएफ सब इंस्पेक्टर शिवचरण तियु की धर्मपत्नी 45 वर्षीय गोपा तियु आरपीएफ चाईबासा में पोस्टिंग थी। रोजाना की तरह शुक्रवार की अहले सुबह स्कूटी में सवार होकर ड्यूटी करने के लिए चाईबासा जा रही थी। इस दौरान चक्रधरपुर- चाईबासा मुख्य मार्ग उलीडीह पेट्रोल पंप के समीप भारी वाहन की चपेट में आने से महिला आरपीएफ गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन रेलवे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कर गया। जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर किया गया।वहीं, परिजनों द्वारा एंबुलेंस में घायल आरपीएफ महिला को जमशेदपुर ले जाने के दौरान रास्ते ही उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।बता दें कि सड़क दुर्घटना में आरपीएफ महिला को भारी वाहन ने कुचल दिया था।जिससे उसके दोनों पैर पूरी तरह टूट गई थी। मृतक आरपीएफ महिला की पति शिवचरण तियु आरपीएफ सब इंस्पेक्टर के पोस्ट में राउरकेला में तैनात है।जबकि मृतक आरपीएफ महिला की एक बेटा और दो बेटी है।इधर घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम एजे राठौड़, सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हरितास समेत संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी, सहयोगी एवं परिजन अस्पताल पहुंचे।वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद शहर कई लोग भी रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।

error: Content is protected !!