Ranchi:होली पर घर में आई खुशखबरी,एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दी,जच्चा बच्चा पूरी तरह स्वस्थ्य

राँची।नागरमल मोदी सेवा सदन में होली के अवसर पर सोमवार को एक माँ ने तीन बच्चों को जन्म दिया।माँ और बच्चे सभी स्वस्थ्य हैं। डॉक्टर ने बच्चों की डिलीवरी ऑपरेशन के माध्यम से कराई।नागरमल मोदी सेवा सदन के चेयरमैन सब कमिटी शंभू चुरीवाला ने बताया कि राँची की केतारी बागान निवासी स्वाति सिंह आरएच निगेटिव से पीड़ित थी। प्रेग्नेंट डेली समान्यत आरएच पॉजिटिव होती है पर स्वाती सिंह के निगेटिव होने से डिलीवरी के वक्त ज्यादा रक्तस्त्राव होने की आशंका बनी हुई थी। स्वाति सिंह रविवार को ही अस्पताल में भर्ती हुई थी।ऐसे में मॉडेलर ऑपरेशन थियटर में डॉ. माया नारंग, डॉ. सुनीता कात्यान, डॉ ज्योति एनेस्थेटिस्ट, नर्स करदुला, शालिनी और किरण ने घंटों जद्दोजहद के बाद स्वाति सिंह की डिलीवरी कराई।

error: Content is protected !!