बोकारो पुलिस के शिकंजे में आया शातिर ठग,खुद को अर्धसैनिक बल का जवान बताकर करता था ठगी, नकली वर्दी और पिस्टल बरामद…
बोकारो।झारखण्ड के बोकारो पुलिस ने एक फर्जी अर्धसैनिक बल का जवान पश्चिम बंगाल को वर्धमान से गिरफ्तार किया गया है। इस नकली जवान का नाम राजेश रंजन झा है जो मूलतः बिहार के बांका जिला के बौंसी का रहने वाला है।बोकारो के सेक्टर 12 थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजेश रंजन झा को शिकंजे में लिया है।इस कार्रवाई को लेकर सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि गिरफ्तार राजेश रंजन झा खुद को अर्धसैनिक बल के अधिकारी का बॉडीगार्ड बताता था। इसके बाद अपना ट्रांसफर होने के बाद सामान को बेचने के नाम पर लोगों से रकम लेकर फरार हो जाता था। पूछताछ में उसने बताया कि वह एक माह में लगभग तीन बार इस प्रकार की घटना को अंजाम देता था। आरोपी राजेश रंजन 28 जनवरी 2024 को बारी कोऑपरेटिव में सब्जी विक्रेता अरुण प्रसाद से अपने घर का सामान बीस हजार में देने के नाम पर रकम लेकर भाग गया था।सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि वो अलग-अलग स्थान पर जाकर अपने आपको सीआईएसएफ समेत अन्य अर्धसैनिक बल के अधिकारी का बॉडी गार्ड बताकर अपना सामान बेचने की बात लोगों से करता था। इसके बाद औने-पौने दाम में सामान देने की बात कहकर पैसा लेता था और फिर फरार हो जाता था।इस वारदात को अंजाम देने के लिए वो वर्दी में ही रहता था और भाड़े की कार का इस्तेमाल करता था।
सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि इसी मामले में अनुसंधान के क्रम में सेक्टर 12 थाना पुलिस को यह कामयाबी मिली है।उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस की वर्दी सीआईएसफ, सीआरपीएफ की टोपी, जवान के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली लाल रंग की बेल्ट, 18 सौ रुपए नकद, दो कीपैड मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।