पॉम ऑयल से भरा टैंकर पलटा, तेल लूटने के लिए अपरा-तफरी मची

दुमका।जिले के दुमका-भागलपुर सड़क पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के खसिया गांव के पास पॉम ऑयल से लोड टैंकर पलट गया।टैंकर पलटते ही कई जगहों से तेल बाहर निकलने लगा। इससे पूरी सड़क पर तेल फैल गया।स्थानीय लोगों को जैसे ही टैंकर पलटने की सूचना मिली तो लोग बाल्टी लेकर तेल लूटने पहुंचे,जिससे अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि ऑयल टैंकर कोलकाता से नेपाल जा रहा था।टैंकर में 20 टन पॉम ऑयल लोड था।खसिया गांव के समीप बीच सड़क पर टैंकर पलट गया।इसके बाद तेल लूटने के लिए अफरा तफरी मच गई।जिसको जो बर्तन मिला सभी घटना स्थल पर दौड़े पहुँच गया।इधर काफी देर बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची।

error: Content is protected !!