सरायकेला:चलती ट्रक में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया,चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचायी

सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र रांगामाटी-सिल्ली मार्ग पर पिलीद जंगल के समीप शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।जहां एक चलती ट्रक में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया।हालांकि ऊपर वाले का लाख लाख शुक्र है,कि इस हादसे में ट्रक का चालक और खलासी बच निकला।बताया गया कि इंजन में शॉर्ट सर्किट होने लगा और आग की चिंगारी बढ़ने लगा।उसके बाद चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई।बताया जा रहा है कि ट्रक संख्या जेएच 05 ऐस -1844 रामगढ़ से जमशेदपुर की ओर जा रहा था,जिसमें लोहा लदा हुआ था।घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई।उधर मामले की जानकारी मिलते ही इचागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जानकारी ली। हालांकि आग लगने की घटना के बाद चालक और खलासी मौके से भाग निकले।सुबह गाड़ी मालिक को पुलिस ने सूचना देकर बुलाया और मामले की जाँच की है।

error: Content is protected !!