Ranchi:ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत,रेलवे ट्रेक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के मुंडागढ़ा के समीप ट्रेन से कटकर मोहन साह (53) नामक व्यक्ति की मौत हो गई मोहन हाईटेंशन कॉलोनी नामकुम में रहते थे एवं ईएसआई अस्पताल के समीप चाय की दुकान चलाते हैं।मिली जानकारी के अनुसार मोहन साह रविवार की सुबह शौच करने जा रहे थे।रेलवे लाइन पार करने के दौरान धनबाद एलेप्पी ट्रेन की चपेट में आ गए।जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।सूचना पर पहुंची नामकुम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।परिजन ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया।इधर नामकुम थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!