कोडरमा:दिनदहाड़े बाइक सवार एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या,पुलिस जांच में जुटी

कोडरमा।जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 गझंडी रोड के समीप चौराही मोड़ पर एक वन कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।मृतक़ की पहचान बालेश्वर यादव के रूप में हुआ है।बताया जा रहा है कि वन कर्मी बालेश्वर यादव चंदवारा थाना क्षेत्र के चौराही गांव के रहने वाले था।और पिछले कई वर्षों से अनुबंध पर वन में गार्ड का काम कर रहा था।ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बालेश्वर यादव की हत्या ढिबरा का अवैध कारोबार कर रहे लोगों द्वारा ही कराई गई है।

बता दें कि तिलैया थाना को खबर करने के बाद भी करीब 1 घंटे के बाद थाना प्रभारी और पेट्रोलिंग पार्टी घटनास्थल पर पहुंची।गौरतलब है कि घटनास्थल जहां पर गोली मारी गई थी वह जगह काफी सुनसान वाला इलाका है।जिसका फायदा उठाकर अज्ञात अपराधियों ने बालेश्वर यादव को गोली मार दी।

बालेश्वर यादव की पहचान उसके जेब में रखें आधार कार्ड से हुई।वहीं थाना प्रभारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया। और मामले की जांच में जुट गयी।

error: Content is protected !!