मछली लदा पिकअप वैन ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी,उड़ गए परखच्चे,मालिक की मौत,चालक घायल

गिरिडीह। झारखण्ड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना जीटी रोड हेसला ओवरब्रिज के पास हुई। जहां शनिवार देर रात तेज रफ्तार मछली लदी पिकअप वैन ने अनियंत्रित होकर ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।इस हादसे में पिकअप वैन के मालिक हुगली बंगाल निवासी 50 वर्षीय विनय कृष्ण सरकार की मौत हो गई, जबकि वैन चालक मोहम्मद रसूल गंभीर घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

बताया जाता है कि पिकअप वैन बंगाल के मेदिनीपुर से मछली लेकर बिहार के गया जा रही थी। इसी दौरान हेसला ओवरब्रिज में रोड किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। बगोदर थाना पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।उसके बेहतर इलाज के लिए रेफर किया।

वहीं पुलिस ने मृतक विनय के शव को जब्त कर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। शव का पोस्टमार्टम कराके शव बंगाल से आये मृतक के परिजनो को सौंप दिया है। पुलिस ने मछली लदी पिकअप वैन को जब्त कर लिया है।

error: Content is protected !!