चाईबासा के सोनुआ जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़

चाईबासा: जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र के पोड़ाहाट जंगल भाकपा माओवादी और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ हुई.दोनों तरफ सैकड़ों राउंड गोलीबारी हुई. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख माओवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. माओवादियों की धरपकड़ के लिएपोड़ाहाट जंगल में सर्च आपरेशन जारी है. बताया जा रहा है की नक्सली सुरेश मुंडा व जीवन कंडुलना के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुआ. दोनों हार्डकोर नक्सलियों के दस्ते की इन दिनों चाईबासा इलाके में सक्रियता बढ़ गई है.

नक्सलियों के मूवमेंट की मिली थी सूचना:-

चाईबासा पुलिस को सूचना मिली थी कि सोनूवा थाना इलाके के पोडाहाट जंगल में नक्‍सलियों ने डेरा डाला हुआ है. इसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया.इसी दौरान माओवादियों ने सुरक्षा बल को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की दोनों ओर से करीब सैकड़ों राउंड गोलियां चली. सुरक्षाबल को भारी पड़ता देख माओवादी घने जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा.

error: Content is protected !!