टाटा-राँची मार्ग पर दो वाहन में सीधी टक्कर,दोनों वाहन के चालक सुरक्षित,चांडिल थाना क्षेत्र की घटना है

जमशेदपुर।चांडिल थाना क्षेत्र में एनएच 33 टाटा-राँची मार्ग पर बुधवार की दोपहर 12 बजे ट्रेलर और कंटेनर में सीधी भिड़ंत हो गई कांदरबेड़ा के पास हुए इस हादसे में दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, दोनों चालक सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।मिली जानकारी के अनुसार कंटेनर जमशेदपुर से हरियाणा जा रहा था।वहीं, विपरीत दिशा राँची की ओर से जमशेदपुर जा रहे ट्रेलर की उससे आमने-सामने भिड़ंत हो गई।कांदरबेड़ा के पास जारी ओवरब्रिज के निर्माण के कारण यहां फोर लेन एनएच की एक सड़क को बंद रखा है।एक ही सड़क से दोनों ओर के वाहन आना-जाना कर रहे हैं।जिसके कारण अचानक सामने से वाहन आ जाने से इस तरह के हादसे हो रहे हैं।घटना के बाद चांडिल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनो वाहनो को अपने कब्जे में ले लिया।हादसे के बाद एनएच 33 पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गयी।

error: Content is protected !!