तोरपा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी सहित चार पुलिस पदाधिकारी पर हत्या और धेड़खानी का मामला दर्ज….

राँची।झारखण्ड के खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र में 26 नवंबर को पुलिस की छापेमारी के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई थी। इस मामले में छह माह बाद कोर्ट के निर्देश पर तोरपा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, एसआई विश्वजीत ठाकुर, एसआई प्रीतम राज, एसआई महती बोपाई के खिलाफ हत्या और छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है। मृतक की पोती की शिकायत पर तोरपा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। बताया जाता है कि 26 नवबंर 2022 की रात पुलिस गांव में प्रतिबंधित मांस की बिक्री करने की सूचना पर छापेमारी करने गई थी। इस दौरान आरोपी के वृद्ध पिता की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप था कि पुलिस कार्रवाई के कारण मौत हुई है। इस घटना को लेकर थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया था। परिजनों ने कोर्ट में न्याय दिलाने की गुहार लगाई थी। इधर, पुलिस का कहना था कि पुलिस आरोपी के घर पर छापेमारी करने गई थी। दुर्भाग्यवश वृद्ध की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसमें पुलिस का कोई कसूर नहीं था । वृद्ध से न तो पूछताछ की गई थी और ना ही गाली-गलौज किया गया था।

error: Content is protected !!