खड़े कंटेनर में कार ने पीछे से टक्कर मार दी,कार सवार एक युवक की मौके पर मौत,चार घायल..

राँची।जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के राँची-टाटा मार्ग पर दिउड़ी मंदिर के सामने खड़े कंटेनर में एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार अनुराग कुमार चौबे उर्फ प्रिंस चौबे (22 वर्ष) की घटनास्थल पर मौत हो गई और चार लोग घायल हो गबए। घटना गुरुवार की रात लगभग 12 बजे की है। घायलों में राजा महानंद, सोनल बोस, दीपक कुमार और कृष्णा दूबे सभी आदित्यपुर ट्रांसपोर्ट कॉलोनी रोड नंबर 26 आरआईटी थाना सरायकेला के निवासी हैं। बताया जाता है कि पांचों युवक बाबा कुटी में एक तिलक समारोह में शामिल होने के बाद मौज मस्ती करने निकले थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सभी घायलों को तमाड़ पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस से रिम्स भेजा। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार को रिम्स भेजा। कार टाटा से राँची की और जा रही थी। पुलिस कंटेनर और कार को जब्त कर लिया है।

error: Content is protected !!