कुख्यात मयंक सिंह का धमकी भरा पोस्ट वायरल…“लोडिंग बंद रखें,नहीं तो खोपड़ी खोल दी जाएगी”…

 

राँची।गैंगस्टर अमन साहू के कुख्यात मयंक सिंह ने लोडिंग का काम करने वाले मजदूरों, कर्मियों और अधिकारियों के नाम धमकी भरा पोस्ट शेयर किया है। यह पोस्ट मयंक सिंह के नाम के फेसबुक वाल पर शेयर किया गया है। पोस्ट में लिखा गया है… “पतरातू साइडिंग, भुरकुंडा साइडिंग और बरकाकाना साइडिंग में काम कर रहे सारे मजदूर, कर्मी, अधिकारियों को चेतावनी है कि लोडिंग बंद रखें, नहीं तो खोपड़ी खोल दी जाएगी… संचालकों को गैंग के द्वारा लोडिंग बंद करने का वार्निंग दिया गया था फिर भी लोडिंग चल रहा है। इसलिए 24 घंटे का समय दिया जाता है लोडिंग बंद करने का! मयंक सिंह।”

हालांकि इस धमकी भरे वायरल पोस्ट में कितना दम है, इस बात का आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं हो पाया है। पोस्ट के अनुसार कुख्यात मयंक सिंह ने पतरातू, रामगढ़ और बरकाकाना साइडिंग पर लोडिंग का काम बंद करने के वास्ते वार्निंग दी है। काम बंद करने के लिए 24 घंटे का वक्त देने की बात कही है। काम बंद नहीं करने पर खोपड़ी खोल देने की धमकी दी गयी है।

error: Content is protected !!