छात्रावास चलाने के नाम पर 63 साल की वृद्ध महिला के साथ 8.88 लाख रुपए की धोखाधड़ी
राँची।राजधानी राँची के वर्धमान कंपाउंड के पास रहने वाली 63 साल की बुजुर्ग महिला शकुंतला राय ने मोहित मयंक और सत्यदूत मिश्रा के विरुद्ध 8.88 लाख रुपए की धोखाधड़ी की प्राथमिकी लालपुर थाने में दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनका एक छात्रावास है। जिसे अत्यधिक उम्र होने की वजह से वह संचालन नहीं कर पा रही थी। छात्रावास संचालन के लिए दोनों युवकों ने उनसे संपर्क किया। इकरारनामा बनाकर दोनों ने संचालक शुरू किया। इकरारनामा 31 मार्च 2026 तक के लिए हुआ था। महीने के 15 तारीख तक किराया देना था। लेकिन इन लोगो ने समय पर किराया नहीं दिया। उन्हें छात्रावास खाली करने के लिए नोटिस दिया गया तो वे छात्रावास छोड़ कर फरार हो गए। छात्रों से अग्रिम ली गई राशि वे भी लेकर चले गए। उनपर सितंबर 2024 तक 4.26 लाख रुपए किराया का बकाया, 1.17 लाख रुपए बिजली बिल, 20 हजार रुपए होल्डिंग टैक्स, निगम का 40 हजार बकाया है। इसके अलावा उनपर 1.30 लाख रुपए मरम्मती कार्य का बकाया था। जाने के दौरान वे लोग 30 हजार रुपए का किचन का सामान भी लेकर चले गए।