Ranchi:कुख्यात नक्सली कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश
राँची।झारखण्ड के कई जिलों में पुलिस के लिए सर दर्द बना पीएलएफआई के कुख्यात एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान को राँची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किया है।लंबे समय से पुलिस को कृष्णा यादव की तलाश थी।
पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर कृष्णा यादव कई जिलों के लिए सिर दर्द बना हुआ था।राँची के साथ साथ लोहरदगा,खूंटी, लातेहार आदि जिलों में भी उसने कई घटनाओं का अंजाम दिया था। क्रेशर और वाहनों में आगजनी,गोलीबारी, हत्या सहित कई मामलों में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
कृष्णा यादव लगातार पुलिस से बचता फिर रहा था। इसी बीच राँची के एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि नक्सली कृष्णा यादव मैकलुस्कीगंज इलाके में आया है।जिसके बाद खलारी डीएसपी के नेतृत्व में खलारी थाना,मैकलुस्कीगंज थाना की पुलिस और एसएसपी की क्यूआरटी टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी की और नक़्लसी को गिरफ्तार कर लिया।इस मामले में पुलिस का कहना है कि एरिया कमांडर कृष्णा यादव पकड़ा गया है।फिलहाल इससे ज्यादा वह कुछ जानकारी नहीं दे सकते हैं।कृष्ण यादव की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है।वह क्षेत्र में दहशत बना हुआ था।लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे थे।