राहगीरों ने दिखायी ईमानदारी,सड़क पर बिखरे पड़ी थी नोटों की गड्डी,साढ़े तीन लाख रुपये पुलिस को सौंपा…
सरायकेला।अभी भी कुछ लोगों में ईमानदारी कायम है। इस बात की मिसाल उस वक्त मिला जब आदित्यपुर में सड़क पर गिरे मिले साढ़े 3 लाख रुपए वार्ड पार्षद की तत्परता और राहगीरों की ईमानदारी से पुलिस को सौंप दिए गए। दरअसल सोमवार की देर शाम को करीब 6.30 बजे जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एस टाइप चौक के पास एक बाइक सवार के बैग से नकद 3.5 लाख रुपए बीच सड़क पर गिर गए।जिसकी भनक बाइक सवार को नहीं लग सकी और वह तेज रफ्तार में आगे निकल गया।इस घटना के वक्त बाइक सवार के ठीक पीछे दो अन्य बाइक सवार मौजूद थे, जिसने बैग से रुपए गिरते हुए देखा था।
घटना के बाद इन दोनों ने अपने ईमानदारी की मिसाल दी। मामले की जानकारी होने पर स्थानीय निवर्तमान वार्ड पार्षद सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे।इसके बाद आदित्यपुर थाना और पत्रकारों को सूचित किया।मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच में पाया कि बैग से साढे़ तीन लाख रुपए नगद गिरे पड़े हैं।पुलिस ने दोनों राहगीरों से पूछताछ कर रुपए अपने कब्जे में ले लिए और आगे की जांच में जुट गई है
बताया जाता है कि टाटा पावर कंपनी के कर्मचारी अनंग कर्मकार और रेड एफएम के रेडियो जॉकी अभय को आदित्यपुर एस टाइप चौक के पास नकद 3.5 लाख रुपए सड़क पर गिरे मिले थे। अंनग ने बताया कि वे आदित्यपुर निजी काम से आए थे।जहां लौटने के दौरान उन्हें नकद रुपए प्राप्त हुए। वहीं, आरजे अभय ने बताया कि वे ऑफिस जा रहा था।इसी क्रम में उसे रुपए सड़क पर पड़े रुपए मिले। बता दें कि आदित्यपुर थाना पुलिस द्वारा निवर्तमान वार्ड पार्षद सुधीर कुमार और दोनों राहगीरों को सम्मानित किया जाने की तैयारी की जा रही है।