कोरोना ब्लास्ट:झारखण्ड में कोरोना का आंकड़ा 900 पार,आज रिकार्ड 79 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।
राँची।झारखण्ड में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है।आज रिकार्ड के साथ 79 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।आंकड़ा 922 का हो गया है।आज 11 जिले में सबसे ज्यादा सिमडेगा और हजारीबाग जिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसमें सिमडेगा-30,हजारीबाग-24,रामगढ़-7,गढवा-6,लातेहार-6,कोडरमा-1,गुमला-1,जमशेदपुर-1,धनबाद-1,राँची-1,पलामू-1=79
जैसे जैसे जांच तेज हो रही है और बाहर से लोग आ रहे हैं कोरोना ने भी तेजी दिखा रहा है।झारखण्ड में एक महीने में कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा 800 से ज्यादा बढ़ा है।इससे आप अनुमान लगा सकते हैं।आने वाले समय के कोरोना का आंकड़ा भारी इजाफा की संभावना है।
इससे पहले दोपहर में सिमडेगा -11,लातेहार-1,गुमला 1 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।सिमडेगा में 15 मरीजों की हुई कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव जिसमे बानो 9,ठेठईटांगर 02,कोलेबिरा 01,बांसजोर 03,इसी के साथ जिले की आंकड़ा हुई 49,एक्टिव मामलों की बात करें तो 31 है।राज्य का आंकड़ा 923 हुआ है।
बता दें कि झारखण्ड में गुरुवार को 62 नये केस सामने आये है. जिसके बाद सूबे में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 843 हो गयी थी।नये मरीजों में जमशेदपुर के 14, कोडरमा के 13, गढ़वा के 10, सिमडेगा के 10 (इटकी 7, रिम्स 2, मेडिका 1), हजारीबाग के 4, गुमला के 3, खूंटी के 3, लातेहार के 1, पलामू के 1, बोकारो के 1, सरायकेला के 1 और राँची के 1 व्यक्ति शामिल हैं।