श्रावण महीने के अंतिम सोमवार व पूर्णिमा के मौके पर हजारों शिवभक्तों ने किया सुरेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक….

राँची।राँची के स्वर्णरेखा नदी तट पर स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर चुटिया में सावन माह के पांचवीं और अंतिम सोमवार को प्रात: 4 बजे मंदिर का पट शिवभक्तों के जलाभिषेक के लिए खोल दिया गया।प्रातः से ही शिवभक्तों ने बड़ी संख्या में कतार बद्ध होकर शिवलिंग पर जलभिषेक किया।हजारों शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। बोल बोम और हर-हर महादेव के नारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।आज संयोगवश सावन की अंतिम सोमवार और भाई बहनों का त्योहार रक्षाबंधन 72 वर्ष के बाद ऐसा संजोग आया है।इस कारण से भी भक्तों की भीड़ उमड़ी।

वहीं संध्या में बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया और महाआरती हुई। आज के विशेष आरती में समाजसेवी मनीष साहू सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाऐं एवं पुरुष शामिल हुए।आरती के उपरांत 111 किलो खीर का भोग वितरण किया गया।

इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश साहू, महासचिव संतोष कुमार,संजय कुमार, कृष्णा साहु उर्फ गुड्डू, गुजा तिर्की,मनपुरण नायक,नंदु ठाकुर उर्फ घंटी बाबा, रतन लाल समेत सभी मंदिर कमिटी के सदस्य शामिल होकर पुजा अर्चना कर बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद लिया।