राँची से लेकर दिल्ली तक है चर्चा….हनी ट्रैप के शिकार हुए नेताजी !
राँची।झारखण्ड के एक नेता जी हनी ट्रैप के शिकार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में हनी ट्रैप के शिकार हो गए। फिलहाल पूरे मामले को मैनेज करने का खेल चल रहा है। एक तरफ जिस पार्टी के नेता हनी ट्रैप का शिकार हुए हैं, उन्हें आलाकमान से कड़े लहजे में यह हिदायत दी गई है कि मामला पब्लिक में ना आए।क्योंकि इससे उनके साथ-साथ पार्टी की भी जबरदस्त फजीहत होगी। वहीं दूसरे राजनीतिक दल के लोग दिल्ली से लेकर राँची तक एक क्लिप या फोटो की जुगाड़ में लग गए हैं ताकि मामले को और हवा दी जा सके।सोशल मीडिया के जरिये जो जानकारी कानो कान पहुंची है।उसके मुताबिक, युवती ने राजनेता को फोटो और वीडियो दिखाकर इतना टेंशन दे दिया है कि उनका बीपी और शुगर काफी बढ़ गया है। टेंशन से फिलहाल फौरी राहत के लिए और युवती का मुंह बंद रखने के लिए कुछ इंतजाम किए गए हैं। यह कितने वक्त तक असर करेगा, यह कहना मुश्किल है।बहरहाल इस चर्चा के बाद राँची के पत्रकार, बड़े अधिकारी और सभी राजनीतिक दलों के लोग एक सुराग की तलाश में लगे हुए हैं।