लोहरदगा में भी तेज रफ़्तार में कार पेड़ से टकराई,दो युवकों की मौत, तीन की हालत गंभीर…
लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिला में एक कार तेज रफ्तार पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।इस हादसे के बाद आसपास के लोगों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। जिसकी वजह से कुछ देर के लिए सड़क जाम की स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर आवागमन सुचारू किया और तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया।मिली जानकारी के अनुसार,लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ में जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के सेन्हा वन विभाग लकड़ी डिपो के पास सोमवार को एक कार तेज रफ्तार में पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।कार में सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई।मृतकों में किस्को के रहने वाले अनीश उरांव और सेन्हा निवासी अनु उरांव शामिल हैं जबकि घायलों में सेन्हा बक्सीडीपा ढोढा टोली निवासी चंदू उरांव, अनुज उरांव और किस्को निवासी सूरज उरांव शामिल है। इसकी पुष्टि सेन्हा थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु एसपी वेदांत शंकर ने की है।
प्रशिक्षु एसपी वेदांत शंकर ने कहा है कि सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में एक कार लोहरदगा से गुमला की ओर जा रही थी तभी कार ने एक पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी।इस घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।बड़ी मुश्किल से गाड़ी में सवार युवकों को कार से बाहर निकाला गया।इस बीच दो युवकों की मौत हो चुकी थी। तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका लोहरदगा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।