JPSC सिविल सेवा का रिजल्ट जारी, सात हजार छात्रों ने मारी बाजी….
राँची।झारखण्ड लोक सेवा आयोग ने सोमवार को झारखण्ड संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का परिणाम जारी कर दिया। इस परीक्षा में 7,011 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं, जो मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे। आयोग ने रिकॉर्ड 35 दिनों में इस परीक्षा का परिणाम जारी किया। यह परीक्षा 17 मार्च को राज्य के विभिन्न शहरों में बनाए गए 834 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
इस परीक्षा में 3,20,661 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। नियमावली के अनुसार, कुल 342 पदों के अनुसार 15 गुना अर्थात 5,130 अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए होना था। लेकिन सभी श्रेणियों में अभ्यर्थियों के समान अंक प्राप्त होने के कारण कुल 7,011 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किए गए।
सफल अभ्यर्थियों में 1,159 महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हैं। क्षैतिज आरक्षण में आदिम जनजाति के 16, खेलकूद कोटा के 60, दृष्टि बाधित दिव्यांगता से 62, बधिर दिव्यांग्ता से 46, चलन दिव्यांग्ता से 45, बौद्धिक एवं मानसिक रूप से कमजोर श्रेणी से 48 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं।
अनारक्षित और पिछ़ड़ों का कट ऑफ समान
जेपीएससी ने सोमवार को इस परीक्षा का परिणाम के साथ-साथ कट आफ अंक भी जारी कर दिया। अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का कट आफ अंक 246 रहा। इसी तरह, अनुसूचित जाति का कट आफ अंक 236 तथा अनुसूचित जनजाति का कट आफ अंक 224 रहा।
किस श्रेणी में कितने अभ्यर्थी चयनित
●अनारक्षित : 1,972
●अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 1,420
●पिछड़ा वर्ग : 1,009
●अनुसूचित जनजाति : 1,590
●अनुसूचित जनजाति : 508
●आर्थिक रूप से कमजोर : 512