टाटा-राँची रोड पर चांडिल के पास भीषण सड़क हादसा,कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत

जमशेदपुर/चांडिल।झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम करीब सवा चार बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। जानकारी के अनुसार सभी मृतक जमशेदपुर के बताए जा रहे हैं।बताया जा रहा है कि चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा मोड़ के पास रोड एक्सीडेंट हुआ।इसमें चार लोगों की मौत हो गयी है। ये हादसा एनएच-33 पर हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला।

चांडिल थाना अंतर्गत टाटा-राँची मुख्य मार्ग एनएच-33 कांदरबेड़ा के पास सोमवार की शाम सड़क हादसा हो गया तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराकर अनियंत्रित हो गयी और पलट गयी।कार सवार चार लोगों की हादसे में मौत हो गयी।इसमें कार के परखच्चे उड़ गए हैं।चारों मृतक जमशेदपुर के बताए जा रहे हैं।घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और इसकी सूचना चांडिल पुलिस को दी।मौके पर पहुंची चांडिल पुलिस ने क्रेन की मदद से चारों युवकों के शवों को बाहर निकाला।

चारों युवक आदित्यपुर कॉलोनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनकी पहचान अभय रंजन सिंह उर्फ निखिल (आदित्यपुर बाबा आश्रम), सूरज आर्यन (आदित्यपुर रोड नंबर 22) संस्कार मिश्रा (आदित्यपुर रोड नंबर 17) और नवनीत कुमार शर्मा (आदित्यपुर रोड नंबर 21) के रूप में हुई है।सभी युवक 20 से 25 साल के बताए जा रहे हैं।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।