LOCKDOWN 4:33 करोड़ रुपये गबन के मामले में झारखण्ड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक,सरायकेला शाखा के तत्कालीन प्रबंधक सुनील कुमार सतपती को सीआइडी ने गिरफ्तार किया…
राँची।झारखण्ड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में हुए करीब 33 करोड़ के गबन की जांच सीआइडी ने 6 मई को शुरू कर दी थी।यह केस सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला थाने में दर्ज था।केस की पूरी फाइल सरायकेला पुलिस ने सीआइडी टीम को सौंप दी थी।इस केस की मॉनिटिरिंग सीआइडी के एडीजी अनिल पाल्टा कर रहे है।जांच का जिम्मा सीआइडी के कोल्हान प्रमंडल के डीएसपी अनिमेष गुप्ता को मिला है।
क्या है आरोप
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में झारखण्ड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक की सरायकेला शाखा से संजय कुमार डालमिया नामक व्यक्ति ने अलग-अलग कंपनियों के लिए 33 करोड़ लोन लिया था।इसे जमा भी नहीं किया गया और इस दौरान इसी बैंक से और 4 करोड़ का लोन लेकर गबन किया गया।यह मामला तब उजागर हुआ, जब इसके लिए बैंक की ओर से ही जांच कमेटी गठित की गयी।
रिपोर्ट के आधार पर ही 22 अगस्त 2019 को प्राथमिकी दर्ज हुई।
ये सब आरोपी हैं-
-सुनील कुमार सतपती, तत्कालीन प्रभारी शाखा प्रबंधक, सरायकेला शाखा
-मदन लाल प्रजापति, सहायक,सरायकेला शाखा
-वीरेंद्र कुमार सेवईया, तत्कालीन प्रबंधक, लेखा (वर्तमान में सहायक महाप्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय चाईबासा)
-शंकर बंधोपाध्याय, तत्कालीन सनदी लेखाकार, सरायकेला शाखा
-लाल मनोज नाथ शाहदेव, तत्कालीन प्रबंध निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय, चाईबासा
-संदीप सेन, तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक, मुख्यालय
-बृजेश्वर नाथ, कार्यपालक पदाधिकारी, झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, राँची
-संजय कुमार डालमिया