विधानसभा घेराव मामला:प्रदर्शन के दौरान पुलिस से साथ मारपीट करने के मामले में संघ के अध्यक्ष और 19 के विरुद्ध हत्या के प्रयास की नामजद प्राथमिकी दर्ज….
राँची।विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान योगदा सतसंग स्कूल के समीप पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ के प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की से साथ साथ मारपीट की थी। इस घटना में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। इस घटना में टाइगर मोबाइल के हवलदार राज कुमार राम को गंभीर चोट आई। घटना में हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा,राँची पुलिस केंद्र के परिचारी प्रवर आनंद राज खलखो, पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार सहित अन्य को चोट आई।इस मामले में पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार और 19 नामजद व अन्य 300 के विरुद्ध जगन्नाथपुर थाने में हत्या के प्रयास (भादवि की धारा 307) व अन्य धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें चन्द्रदीप कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे युगल किशोर प्रसाद, बाल गोविंद महतो, अनिल कुमार ठाकुर, राजेंद्र नायक, दीपक कुमार सिंह, जय प्रकाश तिवारी, कुंदन कुमार, गौतम कुमार कुशवाहा, संतोष कुमार, नागेश्वर कुमार महतो, जितेंद्र कुमार, सादाब आलम, बलदेव कुरमाली, पावेल महतो, सतीश कुमार, रामदीप तिवारी, प्रदीप पासवान, उमेश चंद्र तिरिया और शमीम अख्तर शामिल है। इन लोगो ने पुलिस के बैरिकेडिंग को तोड़ा, पुलिस बल ने रोकने के कोशिश की तो ये हिंसा के लिए उतारू हो गए।पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।मामला दर्ज वहां तैनात मजिस्ट्रेट संजय कुमार महतो ने कराया है।