हत्या के इरादे से पिस्टल लेकर पहुंचे थे 10 अपराधी,स्थानीय लोगो की मदद से दो पकड़े गए…

राँची।राजधानी राँची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बुमरू में हत्या करने की नियत से आठ दस की संख्या में अनीता देवी के घर में में अपराधी घुसे थे।लेकिन स्थानीय लोगो की मदद से दो पकड़े गए और अन्य भाग गए। इस संबंध में अनीता देवी ने तुपुदाना ओपी में दो लोगो के विरुद्ध नामजद और अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वह अपने परिवार के साथ घर में थी, वहीं उनके मुर्गा फार्म के मजदूर अपने खाना फार्म में ही बना रहे थे। अचानक अपराधी अंदर आए और पिस्टल दिखाकर मुर्गा फार्म के कर्मियों को बांध दिया। फिर उनके मोबाइल छिन लिए। अनीता देवी के दोनों बेटो आकाश और विकाश को भी बांध दिया। जब अनीता देवी चिल्लाने लगी तो उन लोगो ने धमकी दी की उनके बेटे को गोली मार देंगे। वे लोग अपना मुंह ढक कर आए थे। अनीता देवी के पति उस दौरान उपर वाले कमरे में थे। आवाज सुन कर उन्होंने ग्रामीण को आवाज दी। ग्रामीणों की आवाज सुनकर तभी भागने लगे। लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़ कर दो अपराधियों को पकड़ लिया। एक ने बताया कि वह पंकज कुमार के फार्म से आया है। उसने ही उसे भेजा है। अनीता देवी ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि पंकज कुमार ने उनके पति व परिवार के लोगो की हत्या के लिए उन अपराधियों को भेजा था। पुलिस दोनों पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!