ईडी ने पूछा प्रेम प्रकाश को कैसे मिल रही है जेल के अंदर सुविधाएं ! जेलर ने कहा उन्हें भी वहीं सुविधाएं, जो एक सामान्य बंदी को मिलता है, मैने कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की,ज्यादातर सवालों को टालते गए,आज जेल अधीक्षक से होगी पूछताछ…
–बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेलर मो. नसीम सुबह 11 बजे पहुंचे ईडी कार्यालय, रात के नौ बजे तक चली लंबी पूछताछ, आज जेल अधीक्षक से होगी पूछताछ
राँची।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन पर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेलर मो. नसीम से बुधवार को ईडी ने लंबी पूछताछ की। उन्हें ईडी ने समन देकर आठ नवंबर को बुलाया था। वे ईडी के हिनू स्थित कार्यालय सुबह 11 बजे पहुंच गए थे। ईडी ने उनसे रात नौ बजे तक पूछताछ की। ईडी ने जेलर नसीम से सबसे पहले पूछा कि जेल में कुछ खास लोगो को विशेष सुविधाएं दी जा रही है। इस सवाल के जवाब में जेलर ने कहा कि ये गलत है। इसपर ईडी ने सवाल किया कि प्रेम प्रकाश के लिए क्यों जेल में अलग से व्यवस्था है। वह कैसे प्रभावशाली लोगो से अलग सेल में जाकर मिलता है। ईडी ने यह भी सवाल किया कि जेल के अंदर प्रेम प्रकाश की निलंबित आईएएस छवि रंजन के साथ अलग सेल में मुलाकात क्यों कराई गई। दोनों की मुलाकात के लिए किस अधिकारी ने निर्देश दिया था। इस सवाल पर जेलर कुछ नहीं बोल पाए। जेलर से ईडी ने जेल के बड़ा बाबू दानिश रिजवान के मोबाइल से ईडी के गवाहों को फोन किए जाने पर भी सवाल किए। ईडी ने उन्हें उक्त फोन से किए गए लोगो के बारे में भी जानकारी दी। लेकिन इस पर भी वे कुछ नहीं बोले। जेलर से जब ईडी के अधिकारी सवाल पूछ रहे थे तब वे कुछ देर के लिए सोच में पड़ जा रहे थे कि क्या जबाव दे। जेलर ने ईडी को साफ तौर पर कहा कि जेल में जो कुछ भी होता है वह वरीय अधिकारियों के निर्देश पर होता है। इसलिए वे इन सब मामले में बहुत कुछ जानकारी नहीं दे सकते।
प्रेम प्रकाश चला रहा है जेल से सिंडिकेट के सवाल पर चुप्पी साध गए जेलर
प्रेम प्रकाश जेल के अंदर से सिंडिकेट चला रहा है। कैसे चला रहा है इस सवाल पर जेलर चुप्पी साध गए। उल्लेखनीय हो कि ईडी ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में तीन नवंबर को छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी ने जहां बड़ा बाबू का मोबाइल जब्त किया था। वहीं यह भी जानकारी मिली थी कि प्रेम प्रकाश जेल से ही सिंडिकेट चला रहा है। किसे कहा पैसे पहुंचाना है। कौन पहुंचाने जाएगा। किसकी कहां पोस्टिंग करनी है यह सब प्रेम प्रकाश के निर्देश पर चल रहा है। ईडी को इस संबंध में जेल से साक्ष्य भी मिले है। ईडी ने जेल से मिले साक्ष्यों को भी जेलर को दिखाया।
आज जेल अधीक्षक की बारी, 30 जून को भी हुई थी पूछताछ
गुरुवार को जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से ईडी पूछताछ करेगा। जेल अधीक्षक को ईडी ने समन कर 9 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। जेल अधीक्षक से ईडी दूसरी बार पूछताछ करेगा। इससे पहले भी ईडी ने हामिद अख्तर से 30 जून को पूछताछ की थी। उनसे पूर्व में भी ईडी ने जेल में सीसीटीवी फुटेज को क्षतिग्रस्त करने पर लंबी पूछताछ की गई थी