Ranchi:लोअर बाजार थाना क्षेत्र में मकान और दुकान में जेवरात,नगद व सामान की चोरी…..
राँची।राजधानी राँची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित एक दुकान व एक मकान में लाखों के जेवरात,सामान व नगदी की चोरी हुई है। इस संबंध में लोअर बाजार थाना में दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जीईएल चर्च मिशन कंपाउंड बाबू लाइन में रहने वाली सोनम रुंडा के घर में चोरी की घटना हुई। वह 30 सितंबर को वह राज अस्पताल में सुबह कार्य करने के लिए गई। उसी बीच उनके पति किसी कार्य से सुबह 9.15 में पत्थलकुदवा गए हुए थे। जब वापस 10 बजे वे घर लौटे को देखा का घर के अंदर का दरवाजा खुला हुआ है। कमरे में लाइट जल रही है। कमरे में रखे अलमीरा का लॉकर टूटा हुआ है। जिसमें रखा कान तीन जोड़ा, गले का एक चेन, हाथ का दो जोड़ा बाला, दो अंगूठी और अलमीरा में रखे 20 हजार रुपए नगद गायब है। इसके बाद उन्होंने लोअर बाजार थाना की पुलिस को सूचना दी।
वहीं प्लाजा चौक तारा बाबू लेन में दुकान चलाने वाली सपना कुमारी ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में सपना कुमारी ने बताया कि उनका पूरा परिवार देवघर गया था। दुकान में ताला लगा हुआ था। जब देवघर से पांच दिन बाद वापस लौटी तो पाया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। दुकान में रखा पार्लर का सामान 25 हजार का, कैश 25 हजार, ड्रायर मशीन 36 हजार का और 40 हजार रुपए का एक सोने का चेन गायब है। चोरी के बाद उसमें दूसरा ताला लगा दिया गया था। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर दोनों मामले की छानबीन कर रही है।ब