गिरिडीह:तालाब में डूबी पांच बच्चियां,सभी को निकाला गया बाहर,चार की मौत,एक बच्ची की हालत नाजुक….
गिरिडीह।झारखण्ड में गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना इलाके के पेठियाटांड के समीप सोना महतो तालाब में बड़ा हादसा हो गया है। यहां करमा पूजा को लेकर स्नान करने पहुंची पांच बच्चियां तालाब में डूब गईं।शोर होने के बाद लोग मौके पर पहुंचे तो तीन बच्चियों को शुरुआत में ही निकाल लिया गया। बाकी बची दो बच्चियों की खोज में ग्रामीण जुटे और काफी मशक्कत के बाद अन्य दोनों बच्चियों को भी निकाल लिया गया है। पांच बच्चियों में से चार की मौत हो गई है।जबकि एक बच्ची कि हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जाता है कि मंगलवार को करमा पूजा को लेकर जावा बालू (मिट्टी)उठाव करने और स्नान करने, हंडाडीह की बच्चियां सोना महतो तालाब आयी थी। यहां पर सभी स्नान करने लगी। इसी दौरान पांच बच्चियां गहरे पानी में चली गईं। इस दौरान शोर हुआ तो ग्रामीणों का जुटान हुआ।लोग तालाब में कूदे और बच्चियों को खोजा जाने लगा।तीन को कुछ देर में ही निकाल लिया गया।जबकि दो बच्चियों की खोज में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। काफी देर की मेहनत के बाद सभी बच्चियों को निकाला गया।। निकाली गई बच्चियों में से चार की मौत हो गई है एक बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है। सभी बच्चियों को सदर अस्पताल लाया गया हैं।इधर मामले की सूचना पर पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह भी पहुंचे। घटना से थानेदार ने वरीय अधिकारियों को भी अवगत कराया है।थाना प्रभारी ने कहा कि नहाने के क्रम में बच्चियां डूबी हैं. इधर अस्पताल में अन्य अधिकारी भी पहुंचे हैं। दूसरी तरफ परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ।चार बच्चियों की मौत की पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है।