मरीज को लेकर रिम्स आ रही एम्बुलेंस ने ट्रक में मारी टक्कर,एक कि मौत,पांच घायल…
रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिला अंतर्गत कुजू ओपी क्षेत्र के नयामोड़ कोरिया घाटी फोरलेन सड़क पर शुक्रवार को मरीज लेकर जा रहे एक एंबुलेंस ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें करीब छह लोग घायल हो गये।सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया।
जानकारी के अनुसार, हजारीबाग के डुमरी निवासी जीरवा देवी पति भुनेश्वर सिंह भोक्ता जहर खा ली थी।जिसको परिजनों द्वारा इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, हजारीबाग में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। एंबुलेंस से रिम्स ले जाने के दौरान नया मोड़ कोरिया घाटी फोरलेन चौराहा के पास ट्रक को जोरदार टक्कर मार दिया।टक्कर के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
वहीं, एंबुलेंस सवार दो लोग इसमें फंस गये।घंटों मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाल कर इलाज के लिए भेजा गया। इधर, इलाज के दौरान घायल जीरवा देवी की मौत हो गई। वहीं, घायलों में चतरा के कोरचा निवासी एंबुलेंस चालक मदन पंडित शांति देवी, डुमरी इचाक निवासी भुनेश्वर सिंह भोक्ता, सूरज सिंह भोक्ता व सोगिला देवी मुख्य है। चिकित्सकों के अनुसार, मदन पंडित की स्थिति नाजुक बनी हुई है।