Ranchi:तिरंगा से छेड़छाड़ मामले में डेली मार्केट थाना में प्राथमिकी दर्ज,पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी है…
राँची।राजधानी राँची के मेन रोड में निकले मुहर्रम जुलूस के दौरान तिरंगे के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में डेली मार्केट थाना में केस दर्ज किया गया है। मोहर्रम जुलूस में प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट राणा बड़ाइक ने डेली मार्केट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। आईपीसी की धारा 147, 153 (ए),153 (बी),120 (बी), 2 और राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है। अब डेली मार्केट थाना की पुलिस सभी अखाड़ा संचालक को नोटिस जारी करेगी और पूछताछ के लिए बुलायेगी वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आमलोगों से प्राप्त वीडीयो और फोटो के आधार पर लोगों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।
क्या है मामला:
एक वायरल वीडियो में देखा गया कि मुहर्रम जुलूस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे ) के साथ छेड़छाड़ की गयी। राष्ट्रीय ध्वज का रंग तो वही था, लेकिन तिरंगे के बीच से अशोक चक्र को हटाकर वहां कुछ और लिखा हुआ था। लोगों ने जब तिरंगे में बदलाव देखा, तो उसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।