Lockdown Breaking:दुमका के मसानजोर डैम में बृहस्पतिवार को शाम में नाव पलटने से 5 लापता,आज खोज जारी है
DUMKA:दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र स्थित मसानजोर डैम में नाव पलटने से लापता हुए पांच लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है।लापता हुए सभी लोगों की खोजबीन में आज राहत बचाव कार्य अभियान चलाया जा रहा है।मसानजोर डैम में नाव पलट जाने से उस पर सवार 5 लोग लापता हो गए हैं.यह घटना गुरुवार को जीतपुर के पास देर शाम अाई आंधी के दौरान हुई।जहां पर नाव पलटी वह मसानजोर डैम का जलग्रहण क्षेत्र में पड़ता है।
नाव पर छह लोग थे सवार:-
मिली जानकारी के अनुसार नाव पर तीन अलग-अलग गांव के कुल छह लोग सवार थे.इसमें मसलिया के कठलिया पंचायत के चपुड़िया गांव का शिवलाल किस्कू किसी तरह तैर कर किनारे आ गया।नाव पर सवार एक ही परिवार की दो महिलाएं और एक बच्चा समेत 5 लोगों का देर रात तक पता नहीं चला है।
आंधी-तूफान में अनियंत्रित होकर पलट गई नाव:-
मिली जानकारी के अनुसार नाव में तीन पुरुष,दो महिला एवं एक बच्चा सवार थे.हादसा उस वक्त हुआ, जब देर शाम मौसम अचानक खराब हो गया और नाव असंतुलित हो गयी।इस नाव में शिवलाल के अलावा पोचापानी गांव का मुख्तार मुर्मू, बांसजोड़ा का छोटराय टुडू, छोटराय की पत्नी आरसु मरांडी, साली पाकु मरांडी तथा छोट राय का बेटा सवार थे।बताया जा रहा है कि सभी जीतपुर सुडीपालन गये थे।अचानक आंधी- तूफान में नाव अनियंत्रित हो गयी और उसे काबू नहीं किया जा सका।शाम हो जाने की वजह से लापता लोगों की तलाश और बचाव कार्य ग्रामीणों ने बंद कर दिया था।