पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,दो घायल इनामी नक्सली पकड़े गए …
लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिले के नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र स्थित कोर्गो गांव में गुरुवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ की घटना भाकपा माओवादी संगठन के रीजनल कमांडर 15 लाख इनामी रविंद्र गंझू के दस्ते के साथ हुई है। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भागने में सफल रहे।वही सूचना है कि दो नक्सलियों को गोली लगी है।सूचना है कि दोनों नक्सली को पुलिस ने पकड़ लिया है।जिनमें रविंद्र गंझू दस्ते का नक्सली चंद्रभान पाहन ओर गोविंद ब्रिजया शामिल है।दोनों पर पांच लाख का इनाम घोषित हैं।दूसरी ओर नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है।
नक्सलियों ने की फायरिंग शुरू:
सीआरपीएफ और झारखण्ड पुलिस के द्वारा गुरुवार की सुबह सर्च अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान कोर्गो गांव के पास माओवादियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।इसके बाद जवाबी कार्रवाई पुलिस की ओर से भी की गई। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए।