झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय खेलारी की छात्रा BCCI की U-15 के स्टेट टीम में चयनित,प्रशिक्षण के लिए हुई रवाना

राँची/बुंडू।झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय खेलारी जो वर्तमान में कस्तूरबा विद्यालय बुंडू में संचालित है।विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा काजल कुमारी का चयन BCCI अंडर 15 के झारखण्ड स्टेट टीम के लिए हुआ है,जो ग्वालियर में होने वाले BCCI के नेशनल लेवल क्रिकेट सिलेक्शन गेम में झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगी। काजल 23 दिसंबर को फ्लाइट से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगी। काजल उक्त नेशनल लेवल गेम के लिए स्टेट लेवल प्रशिक्षण के लिए विद्यालय से रवाना हो गई। काजल के पिता राजेंद्र महतो माता बंधनी देवी गांव राय खेलारी के रहने वाली है।पिता खदान में मजदूरी का काम करते हैं।काजल कुमारी विद्यालय कैंपस के बगल TTC ग्राउंड में संचालित सोनेट क्रिकेट क्लब बुंडू से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू अजय कुमार ने प्रशिक्षण स्थल पर आकर काजल एवं पूरे क्लब को शुभकामनाएं दी।सोनेट क्रिकेट क्लब के संचालक जीतू कुमार,कोच एहसान अंसारी, विष्णु स्वांसी, एसपी गौतम, बीईओ बुंडू जयराम प्रसाद तथा विद्यालय की वार्डन भूमिका कुमारी ने काजल की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुवे शुभकामनाए दी हैं।

सीनियर नेशनल टेनिस बाल क्रिकेट खेलकर जम्मू से लौटी विद्यालय की छात्राएं

जम्मू में आयोजित 33वीं सीनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप 2022 -23 जो दिनांक 8 से 11 दिसंबर 2022 तक जम्मू में आयोजित थी में कस्तुरबा विद्यालय बुंडू की भानु कुमारी कक्षा 10, सुनिका कुमारी कक्षा 9, सुमन कुमारी कक्षा 12, अपर्णा टोप्पो कक्षा 8 तथा लक्ष्मी कुमारी कक्षा 10 अच्छा प्रदर्शन कर आज विद्यालय लौट आयी हैं। विद्यालय की छात्राओं तथा क्रिकेट क्लब के द्वारा इनका जोरदार स्वागत किया गया।
रिपोर्ट-संजोग जायसवाल

error: Content is protected !!