महिला की हत्या कर शव बोरी में बंद कर कुएं में फेंका,जांच में जुटी है पुलिस
गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले में महिला की हत्या कर बोरी में बंद कर उसके शव को फेंक दिया गया।यह मामला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के अमलिया डहुटोली गांव की हैम जहां मंगलवार को अज्ञात महिला का शव मिला। ग्रामीणों ने बोरी में बंद अज्ञात महिला का शव जंगल के किनारे एक कुंआ से बरामद किया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना भरनो थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई थी। शव को प्लास्टिक में लपेटकर बोरा में डाला गया और फिर उसे रस्सी के सहारे कुएं में डाल दिया गया।वह घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,और मामले की छानबीन में जुटी हुई।