Ranchi:पार्षद पति रिंकू खान हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर इमरान को पुलिस ने गिऱफ्तार किया,पूछताछ जारी है..किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जुटा था…
राँची।राजधानी राँची में हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में वार्ड 17 की पार्षद पति सह जमीन कारोबारी फिरोज उर्फ रिंकू खान हत्याकांड में मुख्य शूटर इमरान को राँची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस उसे गुप्त स्थानों पर रखकर पूछताछ कर रही है।बताया जा रहा है की एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी राजधानी राँची में बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है।मिली सूचना के आधार पर एसएसपी कौशल किशोर ने हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कारवाई का निर्देश दिया।एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी ने थाना प्रभारी के साथ मिलकर एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के एक सुनसान जगह पर छापेमारी की है।जहां से इमरान धराया है अन्य भागने में कामयाब हो गया है।डीएसपी के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है।
बता दें रिंकू खान की हत्या 16 अप्रैल की देर शाम में हिंदपीढ़ी में कर दिया था।हत्याकांड के बाद शूटर इमरान फरार था,पुलिस उसकी तलाश में खूंटी,राँची,सिमडेगा,लोहरदगा सहित कई जिलों में छापेमारी की गई थी।वहीं हत्याकांड पांच आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस जेल दिया था। जेल भेजे गए आरोपी में हिंदपीढ़ी सेकेंड स्ट्रीट निवासी जमीन कारोबारी मुर्शीद अयुब, इस्लामी मरकज के समीप का निवासी हैदर अली, डोरंडा युनूस चौक निवासी मो इरशाद, मोजाहिद नगर निवासी मुर्शीद का चालक रेहान खान उर्फ सिट्टन, नाला रोड निवासी मो फिरदौस उर्फ बबलु राइडर शामिल था।घटना के दिन का फाइल फोटो